समीर एनडीए का एग्जाम देने के लिए शहर आया था वहां उसकी दीदी और जीजा दोनों रहते थे। समीर ने सोचा था कि वह एग्जाम देने के बाद तुरंत ही वापस हो लेगा। इसलिए जैसे ही समीर का एग्जाम खत्म हुआ वह तुरंत ही अपनी दीदी के घर पहुंचा उसने हाथ मुंह धो कर फ्रेश हुआ और फिर चाय नाश्ता किया। शाम के 10:00 बज रहे थे उसने दीदी से अब मैं निकलता हूं अभी 6:00 बजे बस मिल जाएगी और रात 8:00 बजे तक मैं घर पहुंच जाऊंगा
1 Comments
How to reas full story
ReplyDelete