मैं अपने बिस्तर जोर जोर से चिल्ला रही थी सपने में दीदी मेरी आवाज सुन कर मेरे कमरे में आई और मुझे कस कर तमाचा लगाया और मेरी आँख खुल गयी मैं पसीने से पूरी तरह भीग गयी थी और मेरी साँस भी बहुत तेज चल रही थी और दिल ज़ोरो से धड़क रहा था दीदी ने मुझे कस कर गले लगा लिया और मेरी पीठ पर हाथ फिराने लगी मेरे तो आंसू ही नहीं रुक रहे थे दीदी ने मिझे चुप कराया फिर गिलास में पानी दिया और तब मेरी थोड़ी
0 Comments