हेलो दोस्तों मेरा नाम आयशा है (बदला हुआ नाम)।अभी मै 28 साल का हूं। मैंने अपने जीवन के शुरूआती दौर में ही अपने पिता को खो दिया था। मेरा पालन-पोषण मेरी माँ और मेरी बड़ी बहन ने किया था। बचपन से मेरे कई दोस्त नहीं थे। मैं काफी शांत स्वभाव और अलग अलग रहने बाला था। मैं स्कूल जाता था और सीधे घर आ जाता था। मेरा सिर्फ एकमात्र ही पुरुष मित्र था जिसका नाम अभी था,जब मै
0 Comments